सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।शुक्रवार को मोबाइल डेंटल वैन सवाई माधोपुर जिले के फलोदी कस्बे में स्थित पीएचसी पहुंची। जहां डेंटल वैन के चिकित्सकों व टीम ने बच्चों व ग्रामीणो के दांतों का इलाज किया। शिविर में आरबीएसके टीम व मोबाइल डेंटल वैन के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए सितम्बर माह में स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान आरबीएसके टीमों की ओर से चिन्हित बच्चों के दांतों व मुख की जांच, उपचार व दवा भी नि:शुल्क दी जा रही है। जिले में एक माह तक करीब 20 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां आमजन को मुख व दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही आमजन को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
आरबीएसके एडीएनो डॉ. जीशान खान ने बताया कि 26 सितम्बर सीएचसी बहरांवडा खुर्द, 28 सितम्बर सीएचसी खंडार, 29 सितम्बर को बहरांवडा कलां में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।