मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच की गुत्थी दिन‑ब-दिन उलझती जा रही है। यह केस अब बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की ओर मुड़ चुका है, जिसमें लगातार बॉलिवुड के बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में लेटेस्ट नाम दीपिका पादुकोण का आया है। दीपिका का नाम सामने आते ही पहले कंगना रनौत ने और अब मनोज तिवारी ने अपना रिऐक्शन दिया है।
भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी ने ड्रग्स मामले में आए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद उन पर तीखा निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा, ‘ड्रग्स का कनेक्शन खुलने के बाद जिन जिन लोगों का नाम आ रहा है वह बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है। मैं यह अच्छी तरह से बोल सकता हूं कि ऐसा नहीं कि पूरा बॉलिवुड इसमें लिप्त है। इसमें कुछ लोग हैं, जिनका नाम आ रहा है और जिनका-जिनका नाम आ रहा है उनके साथ कड़ाई से कानून का पालन होना चाहिए।’
मनोज ने आगे कहा, ‘चाहे वह कोई भी हो और कितना भी बड़ा नाम हो, क्योंकि अब यह बस बॉलिवुड के कुछ हिस्से का ड्रग्स में लिप्त होना नहीं है। पूरे देश को जो मेसेज गया है, वह भविष्य को भयानक नुकसान पहुंचाने वाला है। अब आप सोचिए कि दीपिका पादुकोण का नाम आता हो, जिनको कई लोग अपना रोल मॉडल समझते हैं। उनका जब ड्रग्स के इस्तेमाल में नाम सामने आ रहा है तो मैं समझता हूं कि एनसीबी की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। इसमें जो भी लिप्त है उस पर कड़ी कार्रवाई हो और इन्हें सजा भी होनी चाहिए।’ उन्होंने बॉलिवुड के नए लोगों की तरफ निशाना साधते हुए कहा है कि यह काफी घिनौना और आश्चर्यचकित करने वाला है।
मनोज तिवारी ने दीपिका के जेएनयू के कथित टुकड़े टुकड़े गैंग के सपॉर्ट की ओर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘दीपिका पादुकोण ड्रग्स लेती हैं और ड्रग्स लेने के बाद असर ये होता है कि वह देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी हो जाती हैं। अब ये खोज करना पड़ेगा कि क्या ड्रग्स लेने के बाद विचार भी देश विरोधी हो जाता है।’
एक ओर जहां नरकोटिक्स ब्यूरो सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजने की तैयारी में है, वही चैट में जिन N, J, S,D और K के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई है, उसमें D का मतलब दीपिका पादुकोण है। NCB अब अगले हफ्ते दीपिका को भी पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है। ड्रग चैट में दीपिका पादुकोण ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न वीड नहीं।’