SVS :श्रमिक विकास संगठन ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

नोएडा /  मोदी सरकार की  किसान ,मजदूर विरोधी मानसिकता और उनकेेे मन माने  किसान विरोधी कृषि विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी  की ट्रेड विंग श्रमिक विकास संग़ठन गौतमबुद्ध नगर ने माननीय गोपाल राय जी के आवाहन पर व इकबाल हुसैन रिजवी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष  जी  के आदेश का अनुपालन करते हुए 24 /09/2020 को 
सुबह किसान मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । जिसमे श्रमिक विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि मोदी सरकार कृषि विधेयक के बहाने  अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है जिससे  उधोगपति  आने वाले समय मे अपनी मनमर्जी से अनाजों के रेट तय कर देश को मंहगाई की आग में झोंक सकते है जो हम कतई होने नही देंगे  हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे भले इसके लिए हमें कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े किसान मजदूरों के लिए हम हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।

केंद्र सरकार के प्रदर्शन में  रामजी पांडे,शतीस चन्द्र,राजकुमार,धर्म सिंह,अर्पण,प्रमोद चौधरी,सियाराम यादव ,मनोज,मिट्ठू झा,तेजवीर,चंद लाल,सोनू यादव,राजू कुमार,सतेंद्र,अरुण कुमार,अम्रत सिंह,जयनारायण, अतुल पांडे,उमेश राठौर,अंकित कुमार,आनंद चौधरी,अमन साहिल,रोहित आदि श्रमिक विकास संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।