मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने बताया कि यह अभियान पिछले एक महीने से पूरे जिले में (जन जन ऑक्सीजन अभियान )पूरे जोर शोर से चल रहा है इस जन हित कारी अभियान में जनता के सहयोग ने हमारे मनोबल को दोगुना कर दिया है।
इसी कड़ी में आज श्रमिक कुंज में भी यह अभियान ऑक्सिमित्रा सतीस चन्द्र के नेतृत्व में चलाया गया है