नई दिल्ली। इसी हफ्ते आईपीएल 2020 का आगाज़ होने वाला है। सारी टीमों की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कोच रे जेनिंग्स ने विराट कोहली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उनकी नहीं सुनते थे और गलत खिलाड़ियों को टीम में जगह देते थे। जेनिंग्स के मुताबिक यही वजह है कि विराट की टीम अब तक एक बार भी आईपीएअल चैंपियन नहीं बन सकी है, जबकि टीम इंडिया के साथ कप्तान के तौर पर अब तक उनका सफर शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में अब तक 60 फीसदी मैचों में जीत मिली है। बता दें कि जेनिंग्स साल 2009 से 2014 तक आरसीबी के कोच थे।
जेनिंग्स के मुताबिक विराट कोहली अपने हिसाब से प्लान तैयार करते थे। उन्होंने कहा, ‘उन दिनों टीम में 25–30 खिलाड़ी होते थे। मेरा काम था सभी खिलाड़ियों पर नज़र रखना। वो कई बार टीम में अकेले दिखते थे क्योंकि वो गलत खिलाड़ियों को सपोर्ट करते थे। मैं चाहता था कुछ खिलाड़ी किसी खास हालात में गेंदबाज़ी या बॉलिंग करें लेकिन उनके पास अलग प्लान होता था.’
जेनिंग्स ने बताया कि आखिर कैसे आईपीएल की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने