RAMJI:रामजी पांडे को मिला डिजिटल मीडिया अवार्ड 2020

नई दिल्ली -25 अगस्त 2020 नई दिल्ली में नेशनल डिजिटल मीडिया दिवस पर वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की ओर से   tap news india के फाउंडर राम जी पांडे को डिजिटल मीडिया अवार्ड 2020 दिया गया 
जिसकी घोषणा वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र भंडारी ने   डिजिटल मीडिया दिवस पर की उन्होंनेे बताया यह अवार्ड डिजिटल मीडिया केे क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करनेे वाले समाचार वेबसाइट के चीफ एडिटर राम जी पांडे को उनकेे डिजिटल मीडिया क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और निर्भीकता से अपनी लेखनी को नई धार देकर कलम की ताकत को मजबूती देने के 
लिए दिया गया है।
उन्होंने कहा कि रामजी पांडे डिजिटल मीडिया क्षेत्र का एक उभरता हुआ सितारा है जो दिन पर दिन अपनी सच्चाई की रोशनी से डिजिटल मीडिया को बुलन्दी की ओर ले जा रहे है। इतिहास उनकी मेहनत और लगन को हमेशा याद रखेगा।और भविष्य में जब डिजटल मीडिया अपनी बुलन्दी की कहानी दुनियां को सुना और दिखा रहा होगा तब भी इनके संघर्ष की कहानी को नजरअंदाज नही किया जा सकेगा।