आक्सीजन जांच अभियान की कड़ी में आज नोएड़ा में लगातार 30 वें दिन ऑक्सीजन जांच अभियान चलाया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार नोएड़ा के सेक्टर 66 ममुरा गांव मे ऑक्सी मित्र रामजी पांडे ने लगातार 30 वें दिन भी आम आदमी पार्टी के जन जन ऑक्सीजन जांच अभियान को जारी रखा इसके तहत मामूरा गांव के श्रमिक कुंज में डोर टू डोर यह अभियान चलाया गया जिसमें लोगों के ऑक्सीजन लेवल और पल्स की निः शुल्क जांच की गई ऑक्सी मित्र रामजी पांडे ने बताया कि यह अभियान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर पिछले एक महीने से चलाया जा रहा है।जिसमे आम लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है लोग आम आदमी पार्टी के इस कदम से काफी खुश है।