गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दूल्हे समेत बैंड वाले पर दर्ज किया केस deepak tiwari

इंदौर.शहर में सोमवार को जवाहर मार्ग पर बैंड बाजे से बारात निकाल रहे दूल्हे समेत बैंड बाजे वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर दिया। पुलिस ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की है।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल के अनुसार पुलिस ने बैंड संचालक परसराम और सुप्रदीप, बैंड गाड़ी चालक राहुल और कार्यक्रम आयोजन कर्ता यानी दूल्हे नवीन करोसिया के खिलाफ उल्लंघन का केस दर्ज किया है।
टीआई के अनुसार सूचना मिली थी की कुछ लोग बिना अनुमति के बारात निकाल रहे हैं। इस पर टीम जवाहर मार्ग स्थित नेमा कुल्फी वाले के सामने पहुंची। वहां पर बैंड से बारात निकल रहा था। पुलिस ने तत्काल बैंड बाजा जब्त किया। फिर मुख्य आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।