चंडीगढ़.न्यू सचिवालय हरियाणा में क्लैरिकल पोस्ट पर ज्वाइनिंग हो रही है। 691 पोस्ट पर भर्ती की जा रही है। भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों के साथ उनके परिजन भी पहुंचे हैं। इस वजह से सेक्टर-17 इलाके में भीड़ है। सोशल डिस्टेंसिंग भी कहीं नजर नहीं आ रहा है।
ज्वाइनिंग के लिए आए लोगों को कहना है कि सुबह से लाइन में लगे है, लेकिन कोई पूछ नहीं रहा। भीड़ ज्यादा होने के कारण लोग सड़क किनारे बैठे हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार की ओर से 691 क्लैरिकल पोस्टों को लेकर परीक्षा ली गई थी, जिसके परिणाम निकलने के बाद आज ज्वाइनिंग के लिए लोगों को बुलाया गया है।
ज्वाइनिंग करने आने वाले लोगों का कहना है कि एक साथ सब लोगों को ज्वाइनिंग के लिए बुलाने पर यह हालात बने हैं। सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं। अब जब लोगों की भीड़ न्यू सचिवालय के बाहर ज्यादा हो गई है, तो अब पुलिस के कुछ जवान लोगों को लाइनों में लगा रहे हैं।