भोपाल। कभी अपनी ही पार्टी से बगावत कर राजस्थान की गहलोत सरकार को संकट में डालने वाले सचिन पायलट अब मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में हुंकार भरते नजर आएंगे। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर‑चंबल संभाग में कई सभाएं लेंगे। गौरतलब है कि पायलट सिंधिया के साथ लंबे समय तक काम कर चुके हैं। अब उन्हीं के खिलाफ पायलट के मैदान में उतरने से उपचुनाव काफी रोचक हो जाएगा।
युवा चेहरा…गुज्जर समुदाय को भी आकर्षित करेंगे
सचिन पायलट न केवल युवा चेहरा हैं, बल्कि कांग्रेस में सिंधिया के मुकाबले अपनी दावेदारी करते आए हंै। पायलट गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और ग्वालियर, चंबल संभाग मेें इस समुदाय के कई लोग है, जिन्हें पायलट आकर्षित कर सकते हंै।
कमलनाथ के आग्रह पर आ रहे हैं पायलट
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट से खासकर ग्वालियर‑चंबल क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने का अनुरोध किया और पायलट ने इसके लिए तुरंत अपनी सहमति दे दी है। शीघ्र ही पायलट के प्रचार का कार्यक्रम तय होगा।