झुंझुनू जिले का जवान देश सेवा में न्यौछावर झुंझुनू deepak tiwari

राजस्थान में झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी तहसील के हुकमपुरा गांव के लाडले सुबेदार शमशेर अली खान ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 24 ग्रेनेडियर में पोस्टेड शमशेर अली वर्तमान में अरूणाचल प्रदेश में कार्यरत थे। 3 सितम्बर को सुबह 3 बजे तांगा क्षेत्र में उनका निधन हो गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद ने बताया कि अभी अधिकारिक रूप से अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। सूचना के आधार पर सुबेदार शमशेर अली का शव शुक्रवार शाम तक उनके गांव पंहुचेगा। जिसका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।