अमृतसर। किसानों से जुड़े 3 बिल संसद में पास होने के बाद अकाली दल कार्यकर्ताओं ने इन बिलों को किसानों के खिलाफ बताया। हरियाणा और पंजाब में किसान बिल के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अखिल भारतीय किसान संगठन ने भी देशव्यापी आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि इस बिल का विपक्ष भी जोरदार तरीके से विरोध कर रहा है और देश के कई राज्यों में बिल के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।