सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर एसीबी द्वारा एक सरकारी अधिकारी को ट्रैप करने का मामला सामने आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीलोदा के ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा एसीबी की टीम द्वारा तब गिरफ्तार किए गए जब उनके द्वारा रंगे हाथों रिश्वत ली जा रही थी ।
गंगापुर शहर की मीणा धर्मशाला के अंदर 15 हजार की रिश्वत लेते मीणा को ट्रैप करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ग्राम पंचायत में नरेगा कार्य के तहत तालाबों से मिट्टी की खुदाई की गई थी, तीसरे फेज में कार्यों की राशि पास करने की एवज में मीणा द्वारा 8% कमीशन के रूप में परिवादी से 30 हज़ार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन घूसखोर अधिकारी मीणा ने परिवादी एवं नरेगा मेट मंतोष मीणा से 15 हजार में ही सौदा तय कर लिया बताया। मीणा को यह आभास नहीं था कि परिवादी द्वारा रिश्वत का सौदा करना आज इतना महंगा पड़ जाएगा। परिवादी द्वारा उक्त मामले की एसीबी से शिकायत की गई थी, जिसके चलते मीणा रंगे हाथों रिश्वत लेते धरे गये। घूसखोर वीडीओ राकेश कुमार मीणा के पास खंडीप व महानन्दपूर पंचायत का भी अतिरिक्त कार्यभार बताया गया है। एसीबी के डीएसपी भैरूलाल के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही को बखूबी अंजाम दिया गया। एसीबी के वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार और पुष्पेंद्र सिंह भी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे। एसीबी की टीम घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।