सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।जिले के गंगापुर सिटी उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी की ओर से राजस्थान राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। एबीवीपी के जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि कुछ दिन पहले जयपुर में झुझुनूं की एक युवती की दिनदहाड़े चाकू गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राजस्थान प्रदेश में आए दिन घटित हो रही हैं, जो कि इस कमजोर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है.गौरतलब है कि जयपुर के राजा पार्क में एक सिरफिरे ने बात करने का दबाव बनाकर झुंझुनू के नवलगढ़ की छात्रा से बदतमीजी की थी. उसके बाद छात्रा के मना करने पर वह पहले उस पर चाकू से वार किया उसके बाद देसी कट्टे से गोली मार दी थी.वहीं, एबीवीपी की ओर से मांग की गई है, कि राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार करते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले और युवती के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस अवसर पर अजय जोरवाल नगर सोशल मीडिया प्रमुख, दीपांशु गोठवाल नगर कार्यालय मंत्री, तनुज सैनी नगर एसएफएस प्रमुख , मनोज पंडीत पूर्व नगर सह मंत्री,राजेन्द्र सैनी,भूपेंद्र गुर्जर,तरुण पंडित आदि भी उपस्थित थे