हजरत जन्दाहा(वैशाली)एआईएसएफ के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जुमला पुरुष नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बेरोजगार दिवस के रूप में ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले छात्र-नौजवानो ने जन्दाहा के उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसराय के गेट पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए।युवाओं को रोजगार देना होगा,नई शिक्षा नीति वापस लो,रेलवे,एयरपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक संस्थाओं को निजीकरण करना बंद करो,युवा मांगे रोजगार,नहीं चाहिए मोदी-नीतीश कुमार,कदम-कदम पर लड़े हैं तुमसे,कदम-कदम पर लड़ेंगे तुमसे आदि रोषपूर्ण नारे लगाए।मौके पर मौजूद एआइएसएफ के जिला सचिव उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का झांसा देकर आई मोदी सरकार नौकरियों के छीनने का रिकॉर्ड कायम किया है। सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला सार्वजनिक सेक्टर रेलवे का तेजी के साथ निजीकरण किया जा रहा है।बैंक,एयरपोर्ट,पेट्रोलियम जैसे संस्थाओं को बेचा जा रहा है।देश का जीडीपी लगातार गिर रहा है।वहीं अंबानी-अडानी की संपत्ति में लगातार वृद्धि हो रहा है।नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा का व्यवसायीकरण,बाजारीकरण को बढ़ावा देने वाला है।सूचना एवं तकनीकी प्रकोष्ठ रालोसपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह कुशवाहा ने कहा वर्तमान सरकार बेरोजगार युवाओं के प्रति पूरी लापरवाही बरत रही है।इस दौरान एआईएसएफ के जिला परिषद सदस्य शंकर पंडित,राजेश कुमार अग्निहोत्री,दीपक कुमार ठाकुर,सोनू,विजय,आलोक अलबेला,विकास कुमार,चंदन कुमार,जगरनाथ चौधरी,रामप्रसाद चौधरी,भाकपा नेता प्रमोद कुमार,रालोसपा नेता गोपाल कुशवाहा के अलावा अन्य साथी शामिल हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता