खेती पर बढ़ता जा रहा कारपोरेट घरानों का कब्जा : सिंह


हाजीपुर(वैशाली)भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)की बैठक पार्टी कार्यालय स्वर्ण चिरैया पोखरा,दिगघी,हाजीपुर में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर नवल किशोर शर्मा ने किया।बैठक में किसान,मजदूरों,नौजवानों,बेरोजगार विद्यार्थियों,बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं एवं उसके समाधान पर चर्चा हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 सितंबर 2020 को वैशाली जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों पर जुलूस,प्रदर्शन एवं आम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।क्योंकि इसी दिन संसद का पावस सत्र शुरू हो रहा है।यह कार्यक्रम पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के फैसले के आलोक में आज जिला पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।मुख्य मांगों में किसानों की खेती को कॉरपोरेट घरानों से मुक्त करने, किसान विरोधी अध्यादेशों को रद्द करने,पूरे देश में कृषि उत्पादन का एक समर्थन मूल्य का सिद्धांत लागू करनें,बाढ़ राहत कोष वितरण में धांधली की जांच कराने,बाढ़ पीड़ितों के फसल क्षति का मुआवजा देने,किसानों का कर्ज माफ करने,बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करने आदि मांगें प्रमुखता से छायी रहीं। राज्य पार्टी के फैसले से बैठक को अवगत कराते हुए प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसान विरोधी नीति के चलते आज खेती पर कारपोरेट घरानों का कब्जा बढ़ता जा रहा है।किसानों का शोषण लगातार जारी है।जिसके शमन हेतु हमें लगातार  संघर्ष करना होगा।बैठक में पार्टी को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि सभी विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों को परास्त करने के लिए संगठित हो जनता के बीच सरकार की नाकामियों का खुलासा करने का फैसला लिया गया।इस क्रम में ग्रामीण सभाएं, बैठक के सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर करने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्यरूप से जिला सचिव अमृत गिरि,प्रमोद कुमार चौधरी, लालकिशोर सिंह,सुरज राय,अशोक ठाकुर,  राजेश्वर प्रसाद सिंह,दिनेश मिश्रा,सकिंदर चौधरी,  संतोष कुमार सिंह,हरिनारायण ठाकुर,दिलीप कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज