सवाई माधोपुर /बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र के सोतोली गांव में रपट के समीप बुधवार सुबह पानी के गड्ढे में मिले युवक के शव से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त बताए जा रहे 25 वर्षीय युवक के शव का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । मामले की गहराई से पड़ताल करने हेतु पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना ने बताया कि मृतक सोतोली निवासी वीरसिंह मीना का गांव में रपट के समीप बने पानी के गड्ढे में शव पड़े होने की ग्रामीणों व युवक के परिजनों से सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पानी में पड़े मृतक युवक के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवा कर बौंली के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आई जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।इसके बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया ।थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक मिर्गी रोग से पीड़ित होने के साथ मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया। वह मंगलवार शाम को समीप ही बालाजी के मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बालाजी मंदिर से वापस घर आने के लिए रवाना हुआ था लेकिन देर रात तक भी उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हुए तथा उसे ढूंढने के लिए निकले तो अलसुबह युवक का शव रपट के समीप पानी के गड्ढे में पड़ा मिला। ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवक का शव चिकित्सालय लेकर आई पुलिस इस मामले में अपनी जांच कर रही है।