सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । जिले के बौंली उपखंड मुख्यालय पर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पर बुधवार को विद्युत निगम के कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान अभियंता व कर्मचारियों की वेतन कटौती के निगम द्वारा लिए गए फैसले एवं मार्च 2020 का स्थगित वेतन अब तक नहीं दिए जाने के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांध कार्य का बहिष्कार कर विरोध - प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद निगम कर्मियों ने सहायक अभियंता को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री व विद्युत निगम प्रबंधन के नाम दिए गए हस्ताक्षरित ज्ञापन में निगम कर्मियों ने निगम के अभियंता व कर्मचारियों को प्रतिमाह पूर्ण वेतन देने, वेतन कटौती नहीं करने एवं माह मार्च 2020का स्थगित वेतन दिलवाने की प्रमुख मांग की है ।साथ ही निगम कर्मियों को भी चिकित्सा व पुलिस विभाग के समान ही वेतन कटौती के फैसले से अलग रख विधुत अभियंता व कर्मचारियों को अतिअत्यावश्यक सेवाओं में लेते हुए पुलिस व चिकित्सा विभाग के समान ही प्रतिमाह पूर्ण वेतन के आदेश करवा निगम कर्मचारियों का आत्म सम्मान पुन: लौटाने की मांग भी शामिल की गई है। इन मांगों को लेकर निगम के कार्मिकों ने सहायक अभियंता कार्यालय बौंली पर प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री व निगम प्रबंधन के नाम का हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।