मोहम्मद मोबीन इदरीसी का दिल्ली में इंतकाल,गम की लहर


महनार(वैशाली)महनार नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अमजद अली के छोटे भाई मोहम्मद मोबीन इदरीसी उर्फ जुगनू(60साल लगभग)का दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान इंतकाल हो गया।खबर मिलते ही महनार के बाबू मोहल्ला में गम की लहर दौड़ गई।हर कोई गमजदा है।इनके परिवार में 2बेटा 1बेटी और बीबी है।भाई में सबसे छोटे और सबके प्यारे थे।दिल्ली में अक्सर लोग इन्हें जुगनू भाई के नाम से पुकारते।यह निहायत ही खुश अख्लाक,नेक,मिलनसार और हर दिल अजीज थे।हर किसी की खिदमत में पेश कदमी करते।चाहे वह किसी के भी रिश्तेदार हों।बिहार से जाने वाले अक्सर रिश्तेदारों को अपने घर पर जरूर ले जाते और कुछ भी खिला कर ही रूख्सत करते।महनार के बाबू मोहल्ला निवासी मोहम्मद हबीब मरहूम के बेटे थे।भाईयों में मोहम्मद अमजद अली,मोहम्मद शौकत अली,मोहम्मद हैदर अली समेत सभी रिश्तेदार व परिवार को रोता बिलखता छोड़ गये।यूं कहें कि दिल्ली के पटेल नगर इलाके का जुगनू आज सभी से दूर अपने मालिक ए हकीकी के पास चले गए।यह भी बता दें कि मेरे छोटे मामा थे।
आप सभी से दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज