नोएडा, प्राधिकरण के अधिकारियों के अत्याचार से पीड़ित परेशान वेंडर्स ने नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नंबर- 6, सेक्टर 20 नोएडा कार्यालय पर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के बैनर तले मंगलवार 8 सितंबर 2020 को जोरदार प्रदर्शन कर अपने हक अधिकारों की हिफाजत के लिए आवाज उठाई और कहा हम जुल्म अन्याय शोषण व रोजी-रोटी पर हमला नहीं सहेंगे गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नंबर 6 के प्रबंधक श्री मुकेश भाटी व विजेंद्र अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व पुलिस को लेकर शुक्रवार 4 सितंबर को सेक्टर 76 नोएडा के दैनिक बाजार में बुरी तरह उत्पात मचाया वेंडर्स की लगी हुई दुकानों रेहडी पर रखे सामान को पलट पलट कर नष्ट कर दिया और वेंडर्स के साथ अशोभनीय अमानवीय बुरा व्यवहार किया उपरोक्त अधिकारियों ने सभी नियम कानून व संवैधानिक व्यवस्था को ताक पर रखकर उपरोक्त कार्य को अंजाम दिया और अभी भी वेंडर्स को रोजगार नहीं करने दे रहे हैं जिसकी शिकायत पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन ने उच्च अधिकारियों से किया है लेकिन अभी तक उक्त पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है रेहडी पटरी दुकान नहीं लगने से वेंडर्स व उनके परिवार के समक्ष भूखमरी के हालात बन गए हैं।
प्रदर्शन को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष भरत डेंजर, यूनियन के नेता रामेश्वर स्वामी, परवेज, रामदीन आदि ने प्राधिकरण के मनमानी तानाशाही पूर्ण रवैया की कड़ी निंदा किया और कहा कि हम जहां बाजार लगाते हैं वहीं पर अपनी दुकान लगाएंगे यदि प्राधिकरण के अधिकारियों ने दुकान लगाने से रोका तो वर्क सर्किल कार्यालय सेक्टर 20 नोएडा के समक्ष अनिश्चितकालीन शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदर्शन के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि वर्षों वर्षों से सेक्टर 76 नोएडा के दैनिक बाजार के पथ विक्रेताओं का जब तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा गठित नगर पथ विक्रय समिति पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण व पंजीकरण कर पथ विक्रय प्रमाण पत्र जारी कर बाजार के लगने का स्थान निर्धारित नहीं करती है तब तक उन्हें उनके मौजूदा स्थान पर कार्य करने दिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान थाना सेक्टर 20 नोएडा के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा वेंडर्स के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार करने की सीटू द्वारा कड़ी निंदा किया गया और कहा गया कि पुलिस शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने के अधिकारों का हनन कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यही स्थिति बनी रही तो हम जेल भरो आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।
गंगेश्वर दत्त शर्मा