सवाई माधोपुर / गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को पिछले दिनों 28 अगस्त 2020 को रामचरण पुत्र रामफूल गौड़ ब्राम्हण की ग्राम उदेई कलां मे पानी की समस्या को लेकर टंकी से कूदने के कारण मृत्यु हो गई।
इस बात को लेकर आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम वासियों एवं मृतक रामचरण के परिजनों के द्वारा जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में रामचरण की मृत्यु जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग(P.H.E.D) के एवं पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण होना बताया गया है।
ज्ञापन में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (P.H.E.D) द्वारा टंकी पर गेट नही लगाने एवं पुलिस द्वारा मृतक को बचाने हेतु जाल आदि का कोई प्रबंधन नही करने पर भी रोष प्रकट करते कहा, कि मृतक को उत्तेजित किया गया जिससे उसने टंकी से कूदकर जान दे दी।ज्ञापन में मृतक के परिवार के लिए सहायता एवं सरकारी नौकरी की मांग करते हुए।इस घटना क्रम की जाँच की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में गिर्राज सिंह चौहान, कुलदीप गौड़, प्रभूदयाल शर्मा, हरि सिंह खारवाल,गोलू गौड़, गोविन्द शर्मा, अशोक, असफाक,राजकुमार ,मकसूद मैनेजर, हरी सिंह, रमेश,योगेंद्र राजपूत, बनवारी लाल चौहान, सलाम,काडु भाई, मुफ़ीद अहमद, संतोष, राजेश सहित मृतक की दोनों बच्चीयों,बहिन एवं दोनों लड़के उपस्थित थे।