बाराबंकी 16 सितम्बर जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह व प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह वर्मा, नन्दकिशोर यादव, राम कुॅवर लोकतन्त्र सेनानी, लक्षमी नारायण यादव, अवधेश आदि पुलिस अधीक्षक महोदय बाराबंकी जनपद में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
अकबर शाह ने कहा कि जब से महोदय बाराबंकी में जब से चार्ज सम्भाला है तब से शहर के अन्दर बड़े पैमाने पर जुवा अड्डा खुलासा कर व भू-माफियाओं पर सिकंज्जा कसना, खन्न माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही कर जे0सी0बी0 मसीनों व डम्परो को सीज करने से जनपद में भू-माफियाओं का सफाया कर दिया, मारफीन व गाजा एवं शराब तस्करों व मोटर साइकिल गैगों पर बड़ी कार्यवाही कर आदि इन्ही सब बातों से प्रेरित होकर जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह व प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद ज्ञापन के साथ माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।