सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोविड-19 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार आज से अधिकांश मंदिरों के पट खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है । जिसके चलते रणथंबोर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर को छोड़कर सुप्रसिद्ध चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर सहित जिले भर में अधिकांश मंदिरों के तकरीबन 5 माह बाद पट खुलने वाले हैं। सरकार की अनुमति के बाद मलारना डूंगर उपखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय
मलारना चौड़ स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर में भी पट खुलने के साथ ही सोमवार को दर्शनार्थियों की रेलम- पेल दिखाई दी।स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ ही दूरदराज के के भक्त गण भी कस्बे में लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर स्थित बाबा रामदेव आश्रम में पहुंचे और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। आश्रम महंत गिर्राज महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि,राज्य सरकार की अनुमति के बाद आज तकरीबन 5 माह बाद मंदिर के पट खोले गए हैं,क्योंकि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है, इसलिए संपूर्ण मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया जाकर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक एडवाइजरी के अनुसार दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। महंत ने बताया कि मास्क के बिना किसी भी श्रद्धालु या भक्तगण को तथा मंदिर आश्रम के किसी भी कर्मचारी को अंदर प्रवेश नहीं है। इसलिए आश्रम परिवार द्वारा मंदिर परिसर में मास्क वितरण की भी व्यवस्था की गई है। ताकि भक्त बड़ों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। गौरतलब है कि मलारना चौड़ कस्बा स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर आश्रम सवाई माधोपुर जिले में ही नहीं वरन राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों तथा समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में भी खासी पहचान बनाए हुए हैं। हर शनिवार को एवं विभिन्न तिथियों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ जमा होती है। क्योंकि यह जन आस्था का अनूठा केंद्र है।