हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली)प्रदेश कमेटी के आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा वैशाली के द्वारा संकल्प सभा का आयोजन कुशवाहा आश्रम हाजीपुर में किया गया।सभा का आयोजन पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि सरकारी विद्यालय शिक्षक से नहीं सरकार की कु व्यवस्था से बदनाम है।सरकार एक साजिश कर शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।कार्यक्रम में 6 संगठनों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने-अपने विचार से सरकार पर जमकर हमला बोला।शिक्षकों ने संकल्प लेते हुए कहा जब तक शिक्षकों की गरिमा एवं उनका भविष्य रक्षित नहीं होता,उसके साथ-साथ सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए उन्नत व्यवस्था लागू नहीं होती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा।वक्ताओं ने समान शिक्षा प्रणाली लागू की मांग किया।शिक्षकों ने एक स्वर से खोखले सेवा शर्त का जमकर विरोध किया एवं कहा सरकार शिक्षकों के लॉलीपॉप देकर आम आदमी के सामने चेहरा चमकाने का असफल प्रयास कर रही है।आने वाले दिनों में एक एक शिक्षक अपने पास पड़ोस के लोगों को सरकार के खोखले कार्यों से रूबरू कराएंगे जिसका असर चुनाव में साफ-साफ दिखाई देगा।संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक राजेंद्र राय उपस्थित हुए।जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली,उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ,उच्चतर+2 माध्यमिक शिक्षक संघ,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट,प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सहित कई संगठनों के शीर्ष नेता उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष उत्पल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।सभा को मोहम्मद अजीम उद्दीन अंसारी,राजेंद्र कुमार बनफूल,प्रोफेसर अनिल चंद कुशवाहा,मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, डॉ महेश राय, जगरनाथ शाह,रंजीत झा,पप्पू कुमार सिंह (प्रवक्ता),संजीव कुमार,विनय कुमार,आनंद मोहन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने किया।वहीं जन्दाहा प्रखंड में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई जन्दाहा के तत्वावधान में संकल्प सभा का आयोजन प्रखंड संसाधन केन्द्र पर सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया।सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली व संचालन मनोज कुमार विमल ने किया।संकल्प सभा में शामिल होने से पूर्व शिक्षकों ने काली पट्टी बांध अपने-अपने विद्यालय में कार्य कर सेवाशर्त 2020 का विरोध किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।सभा में अंबुज कुमार,निशांत कुमार,रवि कुमार,सरोज कुमार ठाकुर,पप्पू कुमार,मोहम्मद इम्तियाज अहमद,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,असगरी खातून शामिल हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता