पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण

बदायूँ : शहर के सिविल लाइंस स्थित पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बदायूँ में 45 दिवसीय कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री. कुमार प्रशांत ज़िलाधिकारी बदायूँ  द्वारा किया गया जिसमे ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा सभी  प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए सभी युवाओं से प्रशिक्षण में सीखे ज्ञान का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में जीविकोपार्जन के रूप में अमल में लायें| इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों के जीवन में सफलतम लक्ष्य पाने के लिए स्वयं पर भरोसा ईमानदारी एवं मेहनत से सफल प्रयास करके अपने जीवन स्तर में परिवर्तन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग एवं सभी प्रशिक्षणार्थि अपना-अपना रोज़गार स्थापित करे एवं दूसरों को रोज़गार भी प्रदान करें| रोज़गार स्थापन में वित्तीय सहायता बैंको के ऋण द्वारा प्रदान की जायगी| इस उपलक्ष्य पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों (अभय, अजिमा एवं असर ) ने अपने जीवन की सफल कहानी सुनाई व जिला अधिकारी महोदय ने उनको सम्मानित किया | पीएनबी सिविल लाइंस बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री घनश्याम जी की मदद से पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को जिला अधिकारी महोदय से ऋण स्वीकृती पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की| जिला पशु चिकित्सा अधिकारी बदायूँ श्री. ए॰ के० जादौन ने भी प्रशिक्षणार्थियों को खेती व पशुपालन के विधिकरण के विषय में अधिक से अधिक जागरूक करें एवं परम्परागत खेती से हटकर आधुनिक खेती जिससे अधिक आमदनी हो| पशुपालन के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जिससे जनपद में संचय के साथ साथ कृषक की आमदनी भी बढ़ेगी एव अधिक से अधिक स्वरोजगार भी सृजित होगा | उपायुक्त स्वरोजगार बदायूँ श्री चन्द्रशेखर जी ने प्रशिक्षणार्थियों उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया |पी एन बी ऋण रिटेल एग्रीकल्चर एवं एम०एस०एम०ई बदायूँ (RAM) प्रमुख श्री श्याम पासवान जी ने ज़िलाधिकारी महोदय बदायूँ  का स्वागत किया |श्री. परमजीत सिंह अग्रणी ज़िला प्रबन्धक पीएनबी आरसेटी बदायूँ द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत आर्थिक रूप से कमजोर अन्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया | आर सेटी निदेशक श्री दीपक कुमार ने आर सेटी मे चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को एवं स्वम का रोज़गार स्थापित करने की प्रेरणा प्रदान की एवं यह भी बताया की यहा पर सभी प्रशिक्षण एवं खाने पीने की व्यवस्था पूर्णत: निशुल्क है |  इस अवसर पर अग्रणी ज़िला कार्यालय से श्रीमति पायल, संस्थान की प्रशिक्षिका पूर्णिमा शर्मा, रूही अज़हर, कार्यालय सहायक वीर बहादुर सिंह  रवि कुमार आदि उपस्थित रहे |