सवाई माधोपुर /बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को बौंली उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप एवं टीम सचिन पायलट बौंली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के सभी जाति ,धर्म व समुदाय के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। ग्रुप के मीडिया प्रभारी कालूराम मीणा (जोलंदा) एवं ग्रुप संचालक एमपी गंभीरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में रक्तदान हेतु 205 युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। किसी कारणवश 191 युवाओं का ही रक्तदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभा पाए। इस तरह से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 191 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। रक्तदान करने के लिए युवाओं मैं होड़ सी मची हुई नजर आई। इसलिए हर कोई युवक अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में लगा रहा। लेकिन संसाधन नहीं होने की वजह से 205 युवाओं का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सका। जिसमें से भी 191 युवा ही ब्लड डोनेट कर पाए। जयपुर से आई रामपाल ब्लड बैंक की टीम ने प्रशासनिक एडवाइजरी के अनुसार चिकित्सक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में युवाओं का रक्त संग्रहित करने में मुख्य भूमिका अदा की। रक्तदान करने वाले युवाओं को ग्रुप के सदस्य मुकुट गुर्जर, हंसराज लावड़ा , हथडोली पूर्व सरपंच भेंरूलाल मीणा आदि ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं रक्तदान में सहयोग देने के लिए उनकी हौंसला अफजाई भी की। आमजन द्वारा रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य की निस्वार्थ सेवा हेतु उनके इस धर्म परायण कार्य की सराहना की गई ।