धरना - प्रदर्शन कर भाजपाइयों ने मलारना डूंगर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर@चंद्रशेखर शर्मा।भारतीय जनता पार्टी मलारना डूंगर द्वारा "हल्ला बोल" कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों, महिला अत्याचार, मनमाने बिजली बिल व राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर विगत दिवस मलारना डूंगर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन कर भाजपा मंडल के सभी  पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर रघुनाथ खटीक  से मुलाकात कर ज्ञापन के जरिए अपनी नाराजगी प्रशासन के संग दर्ज कराई। शिष्टमंडल में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गजराज सिंह राजावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कैलाश मुनीम, बाबूलाल शर्मा वकील, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिश्रीलाल खींची, सीताराम गुर्जर, मंडल महामंत्री राणा प्रताप सिंह, राकेश कुमार मीणा, घनश्याम पटेल, मंडल मीडिया प्रभारी उमाशंकर तिवारी, जगदीश भाटी, धर्मराज डीलर, उमर खलीफा, राम हरी मीणा, इकरामुद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित शामिल थे।