सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चन्द्रशेखर शर्मा । सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल और जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोरोना जागरूकता अभियान की समीक्षा की तथा ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ बैनर का विमोचन किया। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देश पर ये बैनर प्रकाशित करवाये गये हैं।
सम्भागीय आयुक्त ने निर्देश दिये कि सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद आयुक्त कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से निरन्तर कोरोना जागरूकता संदेशों का प्रसारण करें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती, मास्क, 2 गज दूरी और अन्य सावधानियॉं ही इसकी दवा और वैक्सीन है। इस संदेश को जन-जन, गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाने के लिये कोरोना जागरूकता अभियान का नवीन चरण जिले में चलाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सम्भागीय आयुक्त को कोरोना जागरूकता के लिये जिले में किये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राजकीय कार्यालय में एंट्री प्वाइंट पर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य द्वारा पर इसे पंेट करवाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने सूचना केन्द्र में लगाई गई जागरूकता प्रदर्शनी, राजस्थान सतर्क है-मैं सतर्क हूं सेल्फी अभियान, लाउडस्पीकर, पैम्फलेट, पोस्टर, होर्डिंग, कोरोना जागरूकता बाइक रैली, जागरूकता शपथ आदि के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि कुछ लोग बार-बार समझाने पर भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ चालान आदि कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। बैठक और विमोचन कार्यक्रम में एडीएम बी.एस. पंवार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एसीईओ रामचन्द्र मीणा, सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।