नोएडा झुग्गी झोपड़ी आवासीय योजना को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गी बस्ती के नेताओं के साथ की बैठक- गंगेश्वर दत्त शर्मा


नोएडा, प्राधिकरण ने झुग्गी झोपड़ी पुर्नवास योजना के तहत मिलने वाले भूखण्ड को जब से बहु मंजिला बिल्डिंग में फ्लेट देने की धोषणा किया है तभी से नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच द्वारा उक्त का लगातार विरोध किया जा रहा है। 17 अगस्त 2020 को मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया रितु महेश्वरी के निदेश पर प्राधिकरण के ए0सी0ओ0(पी0) श्री प्रवीण कुमार मिश्रा ने नोएडा के विभिन्न सैक्टरों में स्थित झुग्गीयों के निवासियों की समस्याओं/आपत्तियों एवं मंागों पर मंच के पदाधिकारियों को 4 सितम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे अपने कार्यालय में बुलाकर वार्ता किया मंच की ओर से गंगेश्वर दत्त शर्मा, रमाकान्त सिंह, भीखू प्रसाद, मो0 हारून, उपदेश श्रीवास्तव ने झुग्गी वासियों के पक्ष को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए कहा कि झुग्गी बस्ती जहंा है उन्हें वही पर पक्का घोषित कर सभी मूलभूत जन सुविधाए उपलब्ध करा दी जाये यदि शिफ्टींग करना बहुत ही आवश्यक हो तो प्राधिकरण की 131 बोर्ड में पारित प्रस्ताव के तहत एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय, केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न पाॅलसियों/स्कीम के तहत भूखण्ड दिये जाये या निशुल्क टू रूम सेट के मकान बनाकर दिये जाये, तथा झुग्गी बस्तियों के अधूरे सर्वे को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये जिसके तहत विभिन्न सैक्टरों/क्षेत्रों में बसी झुग्गी बस्तियों का सम्मलित किया जाये।
प्राधिकरण के ए0सी0ओ0(पी0) श्री प्रवीण कुमार मिश्रा व विशेष कार्यधिकारी कुमार संजय आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने मंच के प्रतिनिधि मण्डल के पक्ष को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक रूख अपनाते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया।