आई.एफ.डब्ल्यू.जे. बामनवास की सामुहिक बैठक सम्पन्न

सवाई माधोपुर/ बामनवास@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स – आई.एफ.डब्ल्यू.जे.  . बामनवास के सदस्यों की सामूहिक बैठक आई.एफ.डब्ल्यू.जे सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में  चतुर्भुज नाथ मंदिर प्रांगण रिबाली में आयोजित की गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे राजेंद्र मीणा व उनकी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण काल में प्रशंसनीय कार्य करने वाले बामनवास के सभी पत्रकारों बंधुओं का स्वागत- सम्मान किया गया।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संगठन का महत्व बताते हुए पत्रकारों को एकजुट रहकर निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करने का आह्वान किया।
इस मौके पर सवाई माधोपुर ऐप के संस्थापक व आई.एफ.डब्ल्यू.जे. सवाई माधोपुर के जिला महासचिव इंजी. ज़ियाउल इस्लाम सहित बामनवास ब्लाक के सभी पत्रकार मौजूद रहे।