सोने चाँदी की नई कीमतें जारी

नई दिल्ली। कोरोना काल में सोना अभी तक के अपने उचत्तम स्टार पर था। बीते हफ्ते में सोने की कीमतों काफी गिरावट दिल्ली जासकती है। बता दे कि आखिरी 3 दिनों में ही सोना करीब 800 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है। वहीं अगर पिछले 1 महीने का डेटा देखें तो पता चलता है कि सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है।
बता दें कि फिलहाल सोना 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका है जो कुछ महीनो पहले ही 56000 के पार था। साथ ही चांदी की कीमतों में भी इस दौरान करीब 1200 रुपये तक की गिरावट हुई है।
महीने भर में 5500 रुपये सस्ता हुआ सोना
पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गया था। महीने भर में सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपये यानी तकरीबन 10 % की गिरावट आई है।
सोने में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका डॉलर का मजबूत होना, जिसने सोने पर दबाव बढ़ा दिया है। अगस्त महीने में अमेरिका में 13.71 लाख नौकरियां बढ़ी हैं, जिससे बेरोजगारी की दर गिरकर 8.4 फीसदी पर आ गई है। इस कारण ही अमेरिका डॉलर का मजबूत हुआ है।
वही दूसरी और चांदी भी महीने भर में 10,000 रुपये तक गिर गई है। पिछले हफ्ते भर में चांदी की कीमतों में 1200 रुपये से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
विशेषज्ञ का कहना है किअगस्त का महीना सोने-चांदी लिए बहुत ही अस्थिर रहा है, जिसमें सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ा उतार‑चढ़ाव देखने को मिला।