बदायूं - दूसरों को सुरक्षा का आश्वासन देने वाली पुलिस आज विवादों के घेरे में खड़ी दिखाई देती है बदायूं जनपद के कोतवाली उझानी का मामला छुट्टी से संतुष्ट न होने पर सिपाही ने कार्यवाहक कोतवाल को एके-47 से गोली मार दी कार्यवाहक कोतवाल राम अवतार और सिपाही ललित कुमार में छुट्टी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ललित एके-47 रामअवतार पर गोली चला दी दोनों पैरों के बीच में कोतवाल के गोली लगी है इसके बाद सिपाही ने स्वयं के भी गोली मार ली हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से बरेली मिशन हॉस्पिटल में रेफर किया गया है कोतवाल 3 दिन की छुट्टी मंजूर की थी इस छुट्टी से सिपाही संतुष्ट नहीं था उसे 10 दिन की छुट्टी चाहिए थी इसी कारण सिपाही ने यह कदम उठाया आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं
गोविंद राणा बदायूँ