इंद्रजीत यादव को मिला मित्रपुरा चौकी का नवीन प्रभार, बृजेन्द्र सिंहनरुका को दी गई विदाई

सवाई माधोपुर/ बौंली@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। उपतहसील मुख्यालय मित्रपुरा स्थित पुलिस चौकी में तैनात चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह नरुका का स्थानान्तरण होने पर गुरुवार को कस्बे सहित क्षेत्र से गणमान्य लोगो ने माला एवं साफा पहना सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गई इस अवसर पर लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की ।सिंह के कार्यो को सदैव याद रखने जैसा बताया । उनके स्थान पर नए चौकी प्रभारी इंद्रजीत यादव ने मित्रपुरा चौकी का कार्यभार संभाला । इस दौरान नरेंद्र सिंह राजावत, सरपंच सियाराम मीना,रामजीलाल,रमेश राजावत,भँवर सिंह राजावत,हनुमान सैन,धारासिंह,सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।