अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप


सवाई माधोपुर /बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र अंतर्गत मित्रपुरा उप तहसील के नानतोड़ी गाँव के समीप मोरल नदी के पास से अनवरत बजरी माफियाओं के द्वारा अवैध बजरी परिवहन की  लगातार मिल रही सूचनाओं पर सोमवार को बौंली एवं मित्रपुरा पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में  कार्यवाही कर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर मित्रपुरा चौकी पर खड़ा किया  गया । बौंली एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बजरी परिवहन की मिल रही सूचनाओं पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस प्रतिदिन बजरी परिवहन को लेकर कार्रवाई करती है लेकिन फिर भी बजरी माफिया विभिन्न मार्गों से बजरी की ट्रैक्टर टोलियां लेकर निकलते रहते हैं। सोमवार को मित्रपुरा क्षेत्र से नदी में होकर बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉलियों के निकलने की सूचना पर वहां पर दबिश दी गई तो कई ट्रैक्टर ट्रॉली चालक बजरी को बीच रास्ते में खाली कर भाग छूटे ।मौके पर तीन ट्रैक्टर टोलियां पकड़ में आई जिन्हें जब्त कर चौकी पर खड़ा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया गया है । क्षेत्र में बराबर बजरी के  परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी।