सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र के देवता गांव में पिछली रात अचानक लगी आग से मंगलराम पुत्र चूनी राम प्रजापत का छप्पर पोश मकान जलकर खाक हो गया। आगजनी के चलते छप्पर पोश में रखी संपूर्ण घरेलू खाद्य सामग्री, बिस्तर व अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गए। यही नहीं अचानक लगी आग की लपटों ने निकट ही बंधी भैंस की ज़िंदगी भी लील ली। आग का प्रभाव इतना तेज था कि भैंस पूरी तरह झुलस गई और अपने प्राण त्याग दिए। अज्ञात कारणों से लगी आग का जैसे ही आसपास लोगों को पता लगा लोगों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर भस्म हो चुका था । सूचना मिलने पर गुरुवार को सुबह पटवारी हरिमोहन मीणा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले मौका रिपोर्ट तैयार की।पटवारी द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित को आगजनी से हुए नुकसान में करीबन 70 से 80 हजार रुपए कीमत की भैंस थी एवं जो समस्त घरेलू सामग्री जलकर स्वाहा हो गई है, उसका भी खर्चा जोड़ा जाए तो नुकसान की राशि 1 लाख से ऊपर पहुंचती है। मामले की फर्द रिपोर्ट बनाकर पटवारी द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रशासन को भिजवाई गई है । ग्रामीणों ने भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता से दिलवाने की मांग की है।