सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर जिला इकाई द्वारा मंगलवार को धरना- प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई,और लगे हाथ ही राज्य सरकार की कारगुजारीयों तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफरोष जाहिर कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।
भाजपा जिला प्रवक्ता,स.मा.दीनदयाल मथुरिया ने बताया की प्रात: 11:30 बजे भाजपा स.मा.जिला उपखण्ड प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर,स.मा.महोदय को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम कर्जे के बोझ से दबे किसानों का कर्जा माफ करने,टिड्डी हमलों में नुकसान की किसानों को भरपायी कराने व टिड्डी हमले से बचाने में अब तक पूरी तरह विफल सरकार को दवा-साधन सहित मुस्तेद बनाने,सर्वाधिक पेट्रोल पर 38 व डीजल पर 28 प्रतिशत वेट को कमसे कम दस प्रतिशत कम करने व पचास पैसे प्रति लीटर का सेंस समाप्त करने,राज्य व केन्द्र वित्त आयोग द्वारा प.समिति व पंचायतों को ग्रामीण विकास के लिये देय बीस हजार करोड़ की राशी अन्यत्र स्थानांतरित कर ग्रामीण विकास को ठप कर देने को तुरन्त रोकने,राज्य सरकार द्वारा जारी पिछले दो बजटों में एक लाख 28 हजार सरकारी भर्तियों की थोथी घोषणा के तहत अभी तक 16 हजार सरकारी भर्तिया भी नहीं पहुंच पायी है,न ही वादेनुसार संविदाकर्मियों को नियमित किया और न ही 3500/-मासिक बेरोजगारी भत्ता ही शुरु किया,भाजपा ने तुरन्त एक लाख सरकारी नियुक्ति जारी कर रिक्त पद भरने, संविदाकर्मियों को तुरन्त नियमित करने व सभी बेरोजगारों को भत्ता शुरु करने,भारत सरकार द्वारा जारी भामाशाह व आयुष्मान योजना को राज्य सरकार द्वारा बन्द किये जाने को पुन: शुरु कराने,बिजली की फर्जी वीसीआर भर किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं का शोषण बंद करने,बढ़ाये स्थायी शुल्क,फ्यूल चार्ज व सरचार्ज वापस लेने तथा लगातार राज्यभर में बढ़ते दलित उत्पीड़न, महिला अत्याचार पर लगाम कसने व दिनो-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही बहाल करने की विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिसमे भाजपा जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा,जिला उपाध्यक्ष-हरिओम गर्ग,भवानी सिंह मीणा,पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक हरिनारायण बैरवा,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भाया,जिला मिडिया प्रभारी दीनदयाल मथुरिया, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता,चारों मण्डल अध्यक्ष बजरिया-अनिल शर्मा,स.मा.शहर-श्रीचरण महावर,कुण्डेरा-नवलकिशोर सैनी,स.मा.ग्रामीण-अशोकराज मीणा,पूर्व सभापति-कमलेश जैलिया,श्रीमति विमला वर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिता वर्मा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,आईटी संयोजक राम-लखन गुर्जर,पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौर,पूर्व प्रधान सूरज मल बैरवा,पूर्व उपसभापति कपिल जैन,मनजीत सिंह,दुर्गादत्त सैनी,चन्द्रमोहन शर्मा,लालचन्द्र रैगर,मनोज बैरवा,प्रणव गौत्तम,चम्पा लाल मीणा,नीलकमल जैन,मोहन लाल कौशिक,हरिशंकर सुआलका,रवि शर्मा,भाजयुमो जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,भाजयुमो मिडिया प्रभारी मुरली पण्डित,मण्डल महामंत्री- स.मा.शहर-मनिष जैन,रोहित गुप्ता, बजरिया-राजेश सैनी, स.मा.ग्रामीण- गिर्राज गुर्जर,रामभजन मीणा,कुण्डेरा- मनिष शर्मा,बजरिया मण्डल उपाध्यक्ष हरिश कप्तान,प्रीतम सिंह चौधरी,भाजयुमो बजरिया अध्यक्ष आकाश भारद्वाज, गजानन्द शर्मा,पवन मुद्गल,लोकेन्द्र जैन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे,जिसमे सभी ने मुंह पर मास्क व सोनिया डिस्टेसं का पालन करते हुए विरोध स्वरुप काली पट्टी अपनी बाहों पर लगायी।
ज्ञापन के बाद भाजपा से पूर्व उपसभापति के बड़े भाई गिर्राज सिंहल के आकस्मिक निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा को शान्ति व परिजनों को असहनिय आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।