deepak tiwari
September 1, 2020
काबुल । अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया की राजधानी गार्देज में मंगलवार को एक बम विस्फोट में कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। आतंकवादी संगठन तालिबान ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। यहां सुरक्षा कमान के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से, हमले में हमारे तीन सैनिक मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये। स्थिति अब सामान्य है और सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं। बतादें कि इससे पहले स्थानीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मांगल ने गार्देज में बम विस्फोट की पुष्टि की थी।
वहीं, बतादें कि प्रांत के गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदाई ने इससे पहले एक बयान में कहा कि अफगान पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के कम से कम छह सैनिक घायल हो गये हैं। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे हुआ। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को साफ कर दिया और दो आत्मघाती हमलावर मारे गए। अब तक, सार्वजनिक सुरक्षा बल के छह सदस्य घायल हुए हैं।