deepak tiwari
बीते दिनों एक 91 वर्षीय प्रोफेसर साहब की तस्वीर वायरल हुई थी। वो ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। उनकी ये तस्वीर लोगों को ये बताने कि लिए काफी थी कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अब एक और भारतीय बुजुर्ग महिला की फोटो वायरल हो रही है। इस महिला की उम्र 90 वर्ष है। और वो अखबार पढ़ने के लिए लैपटॉप का यूज करती हैं।
रेडिट यूजर्स दादी के फैन हो गए। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें दादी के इस काम में कुछ नया सीखने की लगन दिखी। वहीं एक यूजर को तो अपनी दिवंगत दादी की याद आ गई। लोगों को दादी का ये काम क्यूट भी बड़ा लगा। तो आपका क्या कहना है? इस तस्वीर ने बता दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जब जागो तभी सवेरा। अगर आपके आसपास भी कोई ऐसी तस्वीर या कहानी हो तो हमारे साथ शेयर करें। ऐसी कहानियां दुनिया के सामने आनी चाहिएं।