September 21, 2020
मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 811.68 अंक नीचे 38034.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.46 फीसदी (282.75 अंक) की गिरावट के साथ 11222.20 के स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक और घरेलू बाजारों से किसी महत्वपूर्ण संकेत के अभाव में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सतर्क रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी।
रुपया सात पैसे बढ़कर 73.38 पर बंद
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 73.38 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.43 पर खुली और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 73.38 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़ोतरी को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.45 पर बंद हुआ था।
दिन के कारोबार में स्थानीय मुद्रा ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.26 के ऊपरी स्तर और 73.50 के निचले स्तर को देखा। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 फीसदी बढ़कर 93.19 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने शुक्रवार को सकल आधार पर 205.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.04 फीसदी गिरकर 42.27 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
वैश्विक बाजारों में गिरावट
शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका का डाउ जोंस 0.88 फीसदी गिरकर 244.56 अंक नीचे 27,657.40 पर बंद हुआ था और नैस्डैक 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 143.97 अंक नीचे 10,937.00 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.12 फीसदी गिरकर 37.54 अंक नीचे 3,319.47 पर बंद हुआ था। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 13.84 अंक नीचे 3,324.25 पर बंद हुआ था। यूके, जर्मनी और फ्रांस के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली थी।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस, इंफोसिस और कोटक बैंक के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुई। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला और इंफ्राटेल शामिल हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, ऑटो, रियल्टी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मेटल शामिल हैं।
मामूली बढ़त पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40.82 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 38886.64 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.04 फीसदी यानी 4.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11509.20 के स्तर पर खुला था। पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 134 अंक नीचे 38845.82 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.10 फीसदी (11.15 अंक) की गिरावट के साथ 11504.95 के स्तर पर बंद हुआ था।