नोएडा, वर्षों- वर्षों से लग रहे सेक्टर 76 नोएडा के दैनिक बाजार को शुक्रवार 4 सितंबर 2020 को शाम 6:00 बजे नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नंबर 6 के अधिकारी श्री मुकेश, विजेंद्र शर्मा आदि ने अपनी टीम, दल बल व पुलिस को साथ लेकर जबरन सेक्टर 76 के बाजार को बंद करवा दिया और वेंडर्स की लगी हुई दुकान ठेली पलट कर पूरा सामान फेंक दिया और वेंडर के साथ अशोभनीय व अमानवीय व्यवहार किया जिसकी पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू" के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, मंत्री भरत डेंजर ने कड़ी निंदा किया और कहा की वेंडर्स के रोजगार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों के उत्पीड़न व आजीविका पर हमले के खिलाफ रामेश्वर स्वामी की अध्यक्षता में सेक्टर 76 बाजार स्थल पर विरोध सभा कर 8 सितंबर 2020 से नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नंबर 6, सेक्टर 20 नोएडा पर धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया जो समस्याओं के समाधान होने तक जारी रहेगा।
पथ विक्रेता कर्मचारी यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उपरोक्त बाजार स्थल मैन सड़क से हटकर खुले में खाली स्थान पर लगता है जहां पर किसी को भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है तथा आवागमन भी प्रभावित नहीं होता है और यह बाजार सालों साल से लगता चला रहा है कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद यह बाजार भी बंद था लेकिन अब शासन के निर्देश पर पूरे नोएडा शहर में सभी दैनिक व सप्ताहिक बाजार लगने शुरू हो गए हैं फिर सेक्टर 76 नोएडा के बाजार को लगने से किस लिए रोका जा रहा है इसकी उचित जांच और कार्रवाई होनी चाहिए और जिन अधिकारियों ने आज दुकानदारों के सामान के साथ तोड़फोड़ या सम्मान को तहस-नहस किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा किजब सब जगह बाजार लग रहे हैं तो उपरोक्त स्थल पर भी वेंडर्स को बाजार लगाने दिया जाए। यदि वेंडर्स को बाजार लगाने से और रोजगार करने से रोका गया तो हम बड़े से बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सभी पथ विक्रेताओं से 8 सितंबर 2020 से नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 6 नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की जोरदार तैयारी व ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील किया।