14 Sep 2020.
रीवा: रीवाजिले के लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी वाटरफॉल में डूबने से 6 लोगों की डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतको में एक युवती और पांच युवक हैं. ये लोग लालगांव क्योटी वॉटरफॉल सहित अन्य वाटरफॉल घूमने के लिए निकले थे. सभी लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बाताए जा रहे हैं
घटना कल दोपहर की है बताई जा रही है. रीवा जिले में लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी वाटरफॉल में नहाने गए थे. युवक गहरे पानी में नहाते वक्त डूब गए थे.
बताया जाता है कि प्रयागराज से क्योटी प्रपात घूमने आए हुए थे युवक. एक कि तलाश गोताखोरों द्वारा कि जा रही है, मौके पर गढ़ और लालगांव पुलिस मौजूद.