भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित "' तृतीय प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन "' की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक आवश्यक बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से आयोजित की गई।
ऑनलाइन बैठक में विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।इस वर्ष कोविड 19 के प्रभाव के कारण अन्य जनपदों के सूचना कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में नहीं बुलाया जायेगा बल्कि उन्हें सम्मेलन से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।सम्मेलन का विभिन्न मीडिया माध्यमों से सीधा प्रसारण किया जायेगा।सूचना कार्यकर्ता के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सूचना कार्यकर्ताओं को " सूचना कार्यकर्ता महा सम्मान 2020 " से सम्मानित किया जायेगा।सम्मेलन में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उपायों पर विमर्श होगा साथ ही व्यवस्था सुधार मिशन को गति प्रदान करने की व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी।सभी सूचना कार्यकर्ताओं को उपयोगी साहित्य भी वितरित किया जायेगा।
ऑनलाइन बैठक में प्रमुख रूप से कैप्टन राम सिंह, डाल भगवान सिंह,एम एल गुप्ता, डॉ रामरतन सिंह पटेल, रामगोपाल, एम एच् क़ादरी, अखिलेश सिंह, समीरुद्दीन एडवोकेट, अभय माहेश्वरी, असद अहमद ,रामलखन, नारद सिंह, आर्येन्दर पाल सिंह, अखिलेश सोलंकी , सतेन्द्र सिंह, महेश चंद्र, ज्ञानेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।