गंगापुरसिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही150 ग्राम स्मेक के साथ 2 गिरफ्तार


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर इन दिनों जिले के सभी थानों की पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।विगत कुछ दिनों में गंगापुरसिटी पुलिस ने लगातार स्मेक के फलफूल रहे कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को धर दबोचा है ।इसी कड़ी में आज गंगापुर थाना पुलिस ने दूध की डेरी के पास नाकाबंदी के दौरान आ रही एक बलोने गाड़ी को रुकवा कर उसमें मौजूद दो व्यक्तियों पर शक होने पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक के पास 90 ग्राम तथा दूसरे के पास 60 ग्राम स्मैक बरामद की यानी कुल 150 ग्राम ,जिसकी बाजार कीमत ₹15 लाख रुपये के लगभग है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के मुताबिक पकड़े गए दोनो आरोपियों में से एक शिवपुरी b का रहने वाला जगदीश शर्मा व दूसरा सलोदा निवासी रमेश उर्फ फोटू गुर्जर है।