deepak tiwari
September 8, 2020
भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस महल के नाम से एक कांग्रेसी द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस एसडीओपी को 100 बीघा जमीन जुतवाने का फोन करने मामला सामने आया है। इस मामले में शिवपुरी पुलिस ने कांग्रेस के सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। धनंजय ने जय विलास पैलेस ग्वालियर के नाम से कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को फोन लगा दिया। पुलिस षडय़ंत्र को भांप गई।
नंबर ट्रेस कराकर आरोपी धनंजय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और रविवार की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। शनिवार दोपहर 2 बजे अज्ञात व्यक्ति ने एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर फोन किया। ट्रू-कॉलर पर ‘सिंधिया ऑफिस ग्वालियर’ लिखा आ रहा था। व्यक्ति ने कहा कि मैं जय विलास पैलेस (ग्वालियर में सिंधिया का महल) से बोल रहा हूं। महाराज साहब नाराज हैैं, जमीन के मामले में तुरंत मदद करें। हमारे सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को फोन लगाया था। उन्हें तेंदुआ थाना क्षेत्र में परेशान किया जा रहा है। तेंदुआ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद है। महाराज ने हमको फोन लगाया था। इसलिए आप धनंजय शर्मा से बात करो और जो भी मामला है, उसे निपटाओ। फोन पर बातचीत करने पर एसडीओपी को संदेह हुआ। एसडीओपी वर्मा ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को मामले की सूचना दी। इसके बाद जांच में मामला खुल गया।