आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी जान से ज्यादा देश की शान की चिंता :ramji pandey
नोएडा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल एवं पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के दिशा निर्देशों पर इक़बाल हुसैन रिजवी की संतुष्टि पर गौतमबुद्ध नगर में आम आदमी पार्टी के श्रमिक विंग श्रमिक विकास संगठन SVS ने पार्टी के निर्देशानुसार नोएडा में जन जन ऑक्सीमीटर कैंपेन को गांव गांव जाकर किया जिसमें डोर टू डोर लोगों से मिलकर सभी के ऑक्सीजन की जांच की गई । जिसमे श्रमिक विकास संगठन SVS गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने नोएडा विधानसभा के ममुरा गांव में इस अभियान को गति प्रदान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी जान से ज्यादा देश की शान की फिक्र है इसी लिए हम सब इस मुसीबत की घड़ी में देश के लोगों साथ खड़े है कोरोना ने पूरे देश मे दहशत फैला रक्खी है।लेकिन इससे निपटने के बजाय ज्यादातर बड़ी पार्टियों के नेता जनता की मदत करने के बजाय भूमिगत हो गए हैं उनकी जनता के प्रति असंवेदनशीलता यह जाहिर करती है कि उन्हें जनता से कोई लगाव नहीं है या वह जनता की जरूरत सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित रखना चाहतेे हैं । यही कारण है कि वह जनता को अकेला छोड़ अपनी जान बचाने में लगे है और जिन बड़ी बड़ी पार्टियों के चुने हुए प्रतिनिधियो को इस मुसीबत की घड़ी में जनता के बीच होना चाहिए था वो सरकार गिराने और सरकार बंनाने में व्यस्त है ।ऐसे में लगातार जनता के बीच रहकर लोगों की मदत करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किये बगैर आम आदमी के बीच लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा आप कार्यकर्ताओं की देश भक्ति का यही जज्बा आम आदमी पार्टी को अन्य पार्टियों से अलग बनाता है।