गरीबों के मशीहा अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं-ramji pandey

नोएडा : आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग श्रमिक विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने ईमानदार राजनीति के परिचायक गरीबों के मशीहा अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश की राजनीति को नई दिशा दिखाने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व बहुत बहुत शुभकामनाएं  रामजी पांडे ने कहा कि आज मौजूदा हालात में भारत देश को अरविंद केजरीवाल जैसे नेता की जरूरत आन पड़ी है इशलिये अगर हमें अपने देश को इन काले अंग्रेजों से बचाना है  तो 2024 में अरविंद केजरीवाल को देश का प्रधानमंत्री बनना होगा तभी देश मे खुशहाली व विकास सम्भव है ।वरना सत्ता में बैठे चंद  काले अंग्रेज हमे चंद अमीरों का गुलाम बना कर चलते बनेंगे। और देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाषचंद्र बोस,चन्द्र शेखर आजाद,शहीद भगत सिंह,राजगुरु,शुखदेव ,राम प्रसाद बिस्मिल,मंगल पांडे आदि लाखों शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ चली जायेगी जिससे हमारे अमर सपूतों का राष्ट्र निर्माण समानता,व भाईचारे सपना अधूरा रह जायेगा। इशलिये मेरी ईस्वर से प्रार्थना है कि वह गरीबों के नेता अरविंद केजरीवाल को बेहतर स्वास्थ्य और लंबा जीवन प्रदान करेें। जिससे देेेस में फिर से अमन चैन व भाई चाारा कायम हो सके।