RAM MANDIR: आज का दिन ऐतिहासिक -रामजी पांडे



नोएडा में आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग श्रमिक विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर के युवा जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि आज अयोध्या में  श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन का दिन आजाद भारत का सबसे ऐतिहासिक क्षण होगा। क्योंकि इस पल की सभी देशवासी बरसों से  प्रतीक्षा कर रहे हैं रामजी पांडे ने  कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर देश के संघर्ष को देखते हुए कई पीढियां गुजर चुकी है। अब जाकर वो मौका आया है जब राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। जो सभी देश वासियों के लिए गर्व की बात है भगवान श्री राम हमारे देश पर आशीर्वाद बनाएं  जिससे हमारे देश में गरीबी और अशिक्षा का खात्मा हो लोग प्यार मोहब्बत से आपस मे मिलजुल कर रहें जिससे हमारा देश दुनियां का सबसे शक्तिशाली देश बन सके