पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों का PCWJ करेगा सम्मान, हुई नामों की घोषणा -दीपक तिवारी

    
गुजरात ।सम्पूर्ण भारत वर्ष में पत्रकारिता की अस्मिता को जिंदा रखने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य साहस , समर्पण और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के फलस्वरुप  *प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट* के समक्ष प्रस्तुत आवेदनों एवं ज्यूरी की सहमति के बाद चयनित पत्रकारों को सम्मान किया जायगा ।
चयनित नामों की आज PCWJ के *राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात प्रभारी शाकिर मलेक* ने घोषणा की ।
घोषणा अनुसार इस वर्ष का राष्ट्रीय स्तर का सर्वश्रेष्ठ सम्मान *नारद सम्मान 2020* के लिये25वर्षों से अधिक समय देने वाले वरिष्ठ पत्रकार –
– श्रीयुत रविंद्र व्यास वरिष्ठतम पत्रकार (छतरपुर मध्यप्रदेश ),
श्री एसएम आसिफ वरिष्ट पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया माइनोरिटी फोरम दिल्ली (दिल्ली भारत ),
श्री ज़हूर अहमद चौहान पंजाब केसरी संवाददाता (मालेरकोटला पंजाब ),
श्री मनोज दुबे वरिष्ट पत्रकार नवभारत एवं क्रानिकल एवं ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट (पचमढ़ी होशंगाबाद मप्र ),
श्री हेमंत पाल वरिष्ट पत्रकार (इन्दौर मप्र ) को चुना गया है ।

इसी प्रकार अमर शहीद वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की याद में आरंभ किया गया पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकार को मिलने वाला राष्ट्रीय सम्मान  *गौरी लंकेश स्मृति सम्मान 2020*
-श्रीमती विजया पाठक वरिष्ठ पत्रकार एवं निदेशक जगत पाठक पत्रकारिता संस्थान (भोपाल मप्र ),
-सुश्री शहनाज़ मलेक पत्रकार (गुजरात ),
-श्रीमती एकता शर्मा पत्रकार एवं अभिभाषक (इंदौर मप्र ), -श्रीमती सरोज जोशी पत्रकार (दिल्ली ) को दिया जाऐगा ।

पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का समय देने वाले क्रांतिकारी ,निष्पक्ष पत्रकारों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान     *पत्रकार शिरोमणि सम्मान 2020*
-श्री शकील नियाज़ी पत्रकार ( पिपरिया होशंगाबाद मप्र ),
-श्री लालजी पन्सूरीया पत्रकार (आनंद गुजरात),
-श्री ख़ालिद हफ़ीज़ पत्रकार एवं अभिभाषक (भोपाल मप्र )
-श्री मुईन अख़्तर ख़ान पत्रकार (हरदा मप्र ),
-श्री सैयद रिज़वान अली पत्रकार (बांकानेर धार मप्र ),
-श्री हाजी मुईन ख़ान पत्रकार एवं हाई कोर्ट मध्यप्रदेश अधिवक्ता (जबलपुर मप्र ),
-श्री मुरली खंडेलवाल पत्रकार (इन्दौर मप्र ), को दिया जाऐगा ।
-श्री रफ़ी मोहम्मद शेख़ पत्रकार (इंदौर मप्र )

युवा क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य सहयोग के फलस्वरुप *पत्रकार गौरव सम्मान 2020* दिया जाएगा ।जिसके लिये चयनित नाम हैं –
1-श्री मोहम्मद अहमद संपादक वतन समाचार (दिल्ली )
2- श्रीमति डॉक्टर रीमा ईरानी पत्रकार एवं लेखिका (दिल्ली )
3- डॉक्टर सीमा रामपुरिया पत्रकार (इंदौर मप्र ),
4-श्रीमती डॉक्टर आभा सेन पत्रकार (भोपाल मप्र )
5- श्री डॉ जाकिर शेख पत्रकार (बैतूल म प्र)
6-श्रीमती सौदामिनी गुप्ता पत्रकार (रीवा मप्र )
7-श्री पंडू भाई चौधरी पत्रकार (डिसा गुजरात )
8-श्री जगदीश भाई पत्रकार (आनंद गुजरात )
9- श्री नसरुद्दीन राठौड़(आनंद गुजरात )
10- श्री जितुभाई परमार पत्रकार (डिसा गुजरात ) 11- श्री लालजी पन्सुरिया

इसके अलावा ज्यूरी एवं संगठन की सर्वसम्मति से स्व विवेक से नवीन क्रांतिकारी प्रतिभाओ को जो अपनी कलम से समाज ओर देश में नव चेतना जागृत कर रहे हैं उनके लिये राष्ट्रीय सम्मान *युवा गौरव सम्मान2020* दिया जाऐगा ।
जिसके लिये :-
-सुश्री विजय लक्ष्मी पत्रकार (पटना )
-सुश्री अंजलि सिँह @गरिमा पत्रकार एवं समाजसेवी (लखनऊ उप्र )
-श्री आबिद हुसैन पत्रकार (हापुड़ उप्र )
-सुश्री साक्षी मगरे पत्रकार (उज्जैन मप्र ),
– श्री अबरार ख़ान पत्रकार (भोपाल मप्र ),
-श्री शैलेंद्र पांचाल पत्रकार (देवास मप्र ),
-सुश्री अमृत कौर जट पत्रकार (हरदा मप्र ),
-श्री दुष्यंत पंचोली पत्रकार (राजगढ़ मप्र )
– श्री खेमराज चौरसिया (छतरपुर मप्र )
-श्री घनश्याम पाटीदार (धार मप्र ) को दिया जाऐगा ।
प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा दिए जाने वाले यह सभी सम्मान स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिए जाएंगे ।