महानगर काँग्रेस कमेटी की सैक्टर 12 में कल रात्रि बैठक के दौरान नोयडा विधानसभा से 2017 का निर्दलीय चुनाव लड़े जावेद खान ने गांधीवादी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर प्रदेश सचिव एव नोयडा के प्रभारी मोनिंदर सिंह सूद के सम्मुख पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जावेद खान ने बताया कि वो अब काँग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे एवं कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने व काँग्रेस द्वारा किये गए जन हितैसी कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। ब्लॉक काँग्रेस सैक्टर 12 की बैठक में मौजूद पदाधिकारियों में प्रभारी मनिंदर सूद वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी सदस्य सत्येंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष ललित अवाना, महासचिव रिजवान चौधरी, नरेंद्र भाटी, विक्रम चौधरी, सुखबीर गुर्जर, कुशल पाल बघेल, कदीर खान,
यतेंद्र शर्मा, आसिफ तोमर, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रोहित पाराशर व मुन्ना चौहान सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे