नोएड़ा : आदमी पार्टी की श्रमिक विंग श्रमिक विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने सभी देशवासियों को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बंधन का शाब्दिक अर्थ रक्षा करने वाला विस्वास का एक धागा है इस पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षा बंधन को राखी या सावन के महिने में पड़ने के वजह से श्रावणी व सलोनी भी कहा जाता है। यह श्रावण माह के पूर्णिमा में पड़ने वाला हिंदू तथा जैन धर्म का प्रमुख त्योहार है। भाई बहन के इस इस पवन त्यौहार की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई।